Saturday, April 5, 2025

IPL2020: दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 18 रनों से हराया

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट के पंद्रहवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चार विकेट पर 228 रन बनाये, जिसके जवाब में केकेआर की टीम आठ विकेट पर 210 रन ही बना सकी।

केकेआर के लिए नीतीश राणा ने 58 रन और इयोन मॉर्गन ने 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इससे पहले कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने यहां टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बैटिंग के लिए निमंत्रण दिया था।

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर के 88 और पृथ्वी साव के 66 के रनों की बदौलत केकेआर के सामने 228 रन का यह विशाल लक्ष्य रखा था। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu