Saturday, April 5, 2025

IPL2020: राजस्थान रॉयल्स को हराकर मुंबई इंडियंस ने दर्ज की सीजन की चौथी जीत

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से हरा कर इस सीजन की चौथी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस नेट रन रेट के आधार पर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। मुंबई की ओर से सूर्यकुमार ने 79 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

वहीं 194 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम 18.1 ओवरों में 136 रन ही बना सकी। 

मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जबकि ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पेटिंसन ने 2-2 विकेट झटके।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu