Saturday, April 5, 2025

IPL2020: आरसीबी के केकेआर पर 82 रनों की शानदार जीत

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रन से हरा दिया। आरसीबी के लिये एबी डिविलियर्स ने 33 गेंद में 73 रन की शानदार पारी खेली, जिसके लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

इस जीत के साथ ही आरसीबी सात मैचों में 10 अंक लेकर प्वॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि कप्तान दिनेश कार्तिक कप्तानी वाली केकेआर के सात मैचों में 8 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर खिसक गई है।

मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल आरसीबी ने डिविलियर्स 73 रन और कप्तान विराट कोहली नाबाद 33 रनों की बदौलत 2 विकेट पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 112 रन ही बना सकी।

https://twitter.com/IPL/status/1315709293241532417

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu