Wednesday, April 9, 2025

La Liga: लेवांडोव्स्की की हैट्रिक की बदौलत एफसी बार्सिलोना ने वेलेंसिया को 4-2 से हराया

मैड्रिड (हि.स.)। रॉबर्ट लेवांडोव्स्की की दूसरे हाफ में की गई हैट्रिक की मदद से एफसी बार्सिलोना ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मोंटजुइक के पूर्व ओलंपिक स्टेडियम में सोमवार देर रात वेलेंसिया को 4-2 से हरा दिया।

इस परिणाम के साथ ही बार्सिलोना ला लीगा में गिरोना से आगे निकलते हुए अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है और इसका यह भी अर्थ है कि रियल मैड्रिड अगले सप्ताह कैडिज़ के खिलाफ घरेलू मैच में ला लीगा खिताब सुनिश्चित नहीं कर सकता है।

इस मुकाबले का पहला गोल बार्सिलोना ने मैच के 22वें मिनट में किया, जब फर्मिन लोपेज़ ने पेनल्टी क्षेत्र में अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए दो डिफेंडरों के बीच से राफिन्हा के सटीक क्रॉस को गोल पोस्ट में पहुंचा दिया। हालांकि इसके पांच मिनट बाद ही ह्यूगो डूरो ने गोल कर वेलेंसिया को 1-1 की बराबरी दिला दी।

मैच के 38वें मिनट में पेपेलू ने पेनल्टी पर एक और गोल कर वेलेंसिया को 2-1 से बढ़त दिला दी। हॉफ टाइम तक वेलेंसिया ने अपनी 2-1 की बढ़त बरकरार रखी।

दूसरे हॉफ में बार्सिलोना ने आक्रामक रूख अपनाया और रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने (49′, 82′, 90 3′) ने हैट्रिक गोल करते हुए अपनी टीम को 4-2 से जीत दिला दी।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu