Thursday, April 10, 2025

ऋतिक और दीपिका की ‘फाइटर’ में इंटीमेट सीन से लेकर बड़े किए गए बदलाव

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘फाइटर’ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। ऐसे में ऋतिक और दीपिका के फैंस में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है। इस फिल्म की सर्टिफिकेशन प्रक्रिया हाल ही में पूरी हुई है, लेकिन फिल्म के कुछ डायलॉग्स और सीन्स को काट दिया गया।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके अलावा, फिल्म के गाने ‘इश्क जैसा कुछ’ और ‘शेर खुल गए’ ने दर्शकों को सचमुच दीवाना बना दिया है। अब ये फिल्म 25 जनवरी से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है, लेकिन उससे पहले सीबीएफसी ने फिल्म में चार बड़े बदलाव किए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के धूम्रपान विरोधी संदेश को हिंदी में दिखाने के लिए कहा गया है। आपत्तिजनक शब्दों को हटाने या म्यूट करने को भी कहा गया है। सीबीएफसी ने आदेश दिया है कि टीवी समाचार दृश्यों में 25 सेकेंड के ऑडियो हिस्से की जगह 23 सेकेंड का ऑडियो हिस्सा रखा जाए। साथ ही 8 सेकंड के यौन विचारोत्तेजक दृश्यों को हटाने का भी आदेश दिया है। इस बदलाव के बाद ही फिल्म ‘फाइटर’ को यू/ए से पास कर दिया गया है।

इस बीच ऋतिक और दीपिका स्टारर ‘फाइटर’ की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक फिल्म ने अब तक दो करोड़ तक की कमाई कर ली है।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu