Friday, April 11, 2025

एमपी: सूरज की किरणों से बिजली बनाने वालों की संख्या अब हुई 11 हजार 300 के पार

ग्रीन एनर्जी पर्यावरण संरक्षण और भविष्य में बगैर लागत ऊर्जा प्राप्त करने में इंदौर बिजली वितरण कंपनी क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। बिजली कंपनी क्षेत्र में सूरज से बिजली बनाने वालों की संख्या 11 हजार 300 के पार पहुँच गई है। इसमें से दो तिहाई उपभोक्ता इंदौर नगरीय क्षेत्र के हैं।

बिजली वितरण कंपनी इंदौर के एमडी अमित तोमर ने बताया कि रूफटाप सोलर नेट योजना में केन्द्र सरकार प्रति किलोवाट 18 हजार रूपये अधिकतम 3 किलोवाट तक इसके बाद अधिकतम 10 किलोवाट तक एक लाख 17 हजार रूपये की सब्सिडी उपभोक्ताओं को दे रही है।

कंपनी क्षेत्र में उपभोक्ता अपने परिसर में रूफटाप सोलर नेट मीटर योजना में संयंत्र लगाकर ‘मेरा परिसर-मेरी बिजली’ की भावना को मजबूत कर रहे हैं। तीन किलोवाट तक संयंत्र लगाने वाले घरेलू उपभोक्ता को पूरी क्षमता के साथ बिजली उत्पादन होने पर मौजूदा बाजार कीमत 3 हजार रूपये की बिजली की जगह मात्र 200 से 300 रूपये का ही बिल चुकाना होता है।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu