Thursday, April 17, 2025

मजबूत बाजारों के लिए राजनीतिक स्थिरता पहला मानदंड: निर्मला सीतारमण

मुंबई (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि मजबूत बाजारों के लिए राजनीतिक स्थिरता पहला मानदंड है, जिसकी गारंटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देते हैं। वित्त मंत्री ने मुंबई में ‘विकसित भारत 2047-भारतीय वित्तीय बाजारों के लिए विजन’ पर एक इंटरैक्टिव सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने यहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगाह किया कि खुदरा निवेशकों के जोखिम भरे वायदा एवं विकल्प कारोबार में आने और इसमें ‘बेलगाम तेजी’ भविष्य में परिवारों की जमा-पूंजी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय बाजार पूंजी जुटाने और आवंटन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

निर्मला सीतारमण ने ‘विकसित भारत 2047-भारतीय वित्तीय बाजारों के लिए विजन’ सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की स्थिरता बढ़ती अर्थव्यवस्था में फर्क लाने के लिए भारतीय स्टॉक सूचकांकों के लिए पहला मानदंड है। उन्होंने कहा कि मैं आपके सामने यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तीसरा कार्यकाल एक स्थिर और सुशासन वाला होगा।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu