Monday, April 14, 2025

रेलवे अधिकारियों ने किया स्टेशनों एवं लोको पायलट को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

भारतीय रेलवे के अन्तर्गत पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के निर्देशन में मुख्यालय संरक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारियों द्वारा बीना मालखेड़ी स्टेशन, बघौरा स्टेशन, बीना लॉबी, बीना रनिंग रूम, बीना यार्ड एवं गुना-ग्वालियर खंड के मध्य निरीक्षण किया गया। 

बीना मालखेड़ी स्टेशन के निरीक्षण के दौरान परिचालन से संबंधित सभी पहलुओं की जाँच की गई एवं समस्त रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया। इस दौरान स्टेशन मास्टर एवं प्वाइंट्समैन से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

इसी तरह बघौरा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान परिचालन से संबंधित सभी पहलुओं की जाॅंच की गई एवं समस्त रिकाॅर्ड का अवलोकन किया गया। यहाँ भी स्टेशन मास्टर एवं प्वाइंट्समैन से संरक्षा सबंधित कार्यो पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इन दोनों स्टेशनों पर स्वचलित संचालन प्रणाली से संबंधित कार्यविधि का भी निरीक्षण किया गया। 

प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने बीना रनिंग रूम में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजरों को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया। बीना लॉबी में उपस्थित रनिंग कर्मचारियों से चर्चा की एवं उनके कार्य से संबंधित जानकारी हासिल कर उनकी समस्याओं को भी सुना। उपस्थित रनिंग स्टाफ को खतरे की स्थिति में सिगनल नहीं पार करने के लिये काउन्सिल किया साथ ही स्वचलित ब्लॉक सेक्शन में कार्य करते समय विशेष सतर्कता बरतने एवं सामान्य एवं सहायक नियम के प्रावधानों का अनुपालन करते हुये कार्य करने के निर्देश दिये।

इसी के साथ ही बीना यार्ड का सघन निरीक्षण किया जिसमें प्वाइंट एवं क्रॉसिंग तथा पूरे यार्ड में पानी के निकासी के लिये नालियों की स्थिति का अवलोकन किया एवं मानसून को देखते हुये उनकी नियमित साफ-सफाई करने हेतु निर्देश दिये। 

निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रभात कुमार के साथ उप मुख्य संरक्षा अधिकारी (यातायात) अजय कुमार पाल, मंडल परिचालन प्रबंधक जबलपुर रवि प्रकाश एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu