Monday, April 28, 2025

कर्मचारियों को राहत, ईपीएफओ ने की ईपीएफ के ब्याज दर की घोषणा

ईपीएफओ ने 2020-21 के लिए ईपीएफ ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। श्रीनगर में हुई ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने ईपीएफ ब्याज दर 8.5 प्रतिशत किये जाने की सिफारिश की है। वित्त वर्ष 2019-20 में भी ब्याज दर यही थी।

ईपीएफओ ने 6 करोड़ ईपीएफ सब्सक्राइबर्स के लिए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पीएफ फंड पर 8.50 प्रतिशत ब्याज दर की सिफारिश की है। यह पिछले वित्त वर्ष के बराबर ही है। ऐसा माना जा रहा था कि सरकार वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पीएफ फंड पर ब्याज दर कम कर सकती है।

आज 4 मार्च को इस मामले पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (की बैठक थी, जिसमें ईपीएफओ की कमाई और उसकी वित्तीय हालत पर चर्चा के बाद यह सिफारिश की गई है। गौरतलब है वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज दरें 8.5 प्रतिशत थी।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu