Saturday, March 22, 2025
HomeTrendArjun Ustaara: 'अर्जुन उस्तारा' में पहली बार साथ नजर आएगी शाहिद कपूर...

Arjun Ustaara: ‘अर्जुन उस्तारा’ में पहली बार साथ नजर आएगी शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की जोड़ी

प्रसिद्ध निर्देशक विशाल भारद्वाज और अभिनेता शाहिद कपूर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। इससे पहले दोनों ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ जैसी शानदार फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, जिन्हें दर्शकों से खूब सराहना मिली थी। अब दोनों ‘अर्जुन उस्तारा’ में साथ आ रहे हैं, जिसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। हाल ही में विशाल भारद्वाज ने फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के बारे में क्या कहा।

एक हालिया इंटरव्यू में निर्देशक विशाल भारद्वाज ने बताया कि ‘अर्जुन उस्तारा’ की शूटिंग जोरों पर चल रही है। उन्होंने कहा, “मैं और शाहिद एक बार फिर साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म की शूटिंग शानदार तरीके से आगे बढ़ रही है।”

विशाल ने तृप्ति डिमरी और नाना पाटेकर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “तृप्ति एक बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं और उनके साथ काम करना शानदार अनुभव है। नाना पाटेकर के साथ यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है और अब मैं सोच रहा हूं कि मैंने पहले उनके साथ काम क्यों नहीं किया!”

पिछले साल फिल्म की घोषणा करते हुए निर्देशक विशाल भारद्वाज ने कहा था, “मैं एक बार फिर अपने प्रिय मित्र और शानदार निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। शाहिद और तृप्ति का इस फिल्म का हिस्सा बनना वाकई खुशी की बात है।”

इस फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी पहली बार साथ नजर आएंगे। फैंस इस नई जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। ‘अर्जुन उस्तारा’ को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Related Articles

Latest News