Thursday, March 27, 2025
HomeTrendPintu Ki Puppy: इंदौर पहुंचे फिल्म 'पिंटू की पप्पी' के कलाकार, देखने...

Pintu Ki Puppy: इंदौर पहुंचे फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के कलाकार, देखने के लिए उमड़ी भीड़

Pintu ki Puppy: एक्टर सुशांत थामके, जान्या, वीधी और गणेश आचार्य स्टारर फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है। यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी। मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद के बाद फिल्म की टीम सोमवार को प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंची। यहां कलाकारों ने अपने मस्ती भरे अंदाज से दर्शकों को खूब लुभाया। टीम ने न सिर्फ फैंस और मीडिया से बातचीत की, बल्कि फिल्म के धमाकेदार गानों पर परफॉर्म भी किया।

इंदौर में प्रमोशनल इवेंट एक भव्य सेलिब्रेशन में तब्दील हो गया, जहां हजारों की भीड़ अपने पसंदीदा सितारों की झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी। शुशांत थामके, जान्या, वीधी और गणेश आचार्य ने अपनी जबरदस्त एनर्जी और मस्तीभरे अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। टीम ने न सिर्फ फैंस और मीडिया से बातचीत की, बल्कि फिल्म के धमाकेदार गानों पर परफॉर्म भी किया, जिससे भीड़ झूम उठी। प्रमोशन को खास बनाने के लिए टीम ने इंदौर के प्रसिद्ध स्थलों का दौरा किया और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया, जिससे वे शहर के लोगों से और गहरे रूप में जुड़ सके।

फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि ‘पिंटू की पप्पी’ एक जबरदस्त कॉमेडी एंटरटेनर होने वाली है, जिसमें रोमांस, मस्ती और हंसी की भरमार है। कहानी पिंटू (शुशांत थामके) नाम के एक मजेदार और शरारती लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी में एक अनचाही पप्पी (किस) से गजब का भूचाल आ जाता है और फिर एक के बाद एक मजेदार घटनाएं घटती हैं। फिल्म के निर्देशक शिव हरे हैं, और इसका ट्रेलर पहले ही अपने चटपटे डायलॉग्स, शानदार विजुअल्स और दमदार परफॉर्मेंस के लिए दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब प्यार बटोर रहा है। खासतौर पर मुख्य जोड़ी की केमिस्ट्री और फिल्म की अनोखी थीम ने लोगों की दिलचस्पी को और बढ़ा दिया है।

माइथ्री मूवी मेकर्स और वी2एस प्रोडक्शन्स की पेशकश, ‘पिंटू की पप्पी’ 21 मार्च 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में विजय राज, मुरली शर्मा, सुनील पाल, अली असगर, पूजा बनर्जी, अदिति सनवाल, रिया एस सोनी, उर्वशी चौहान, प्यूमोरी मेहता दास, मुक्तेश्वर ओझा और खुद गणेश आचार्य जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फिल्म का संगीत भी काफी चर्चा में है, जिसे एक बेहतरीन टीम ने मिलकर तैयार किया है डॉ. निट्ज उर्फ नितिन ‘निट्ज़’ अरोड़ा एंड सॉनी केसी, प्रसाद एस., शफात अली, सोनल प्रधान, और अंकित शर्मा-अभिनव ठाकुर। फिल्म के गाने पहले ही दर्शकों के बीच हिट हो रहे हैं। अब जब फिल्म की रिलीज़ में बस कुछ ही दिन बचे हैं, ‘पिंटू की पप्पी’ हंसी, रोमांस और एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu