Saturday, April 5, 2025

वन्दे भारत ट्रेन में अब मिलेंगी पांच-पांच सौ मिलीलीटर पानी की दो बोतलें

प्रयागराज (हि.स.)। रेलवे ने सभी वंदे भारत ट्रेनों में प्रत्येक यात्री को यात्रा प्रारम्भ होने पर प्रदान की जाने वाली एक लीटर बोतल के स्थान पर अब 500-500 मिलीलीटर की दो पानी की बोतल देने का निर्णय लिया है। यह निर्णय शुद्ध पेयजल बचत के उद्देश्य से लिया गया है।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि भारतीय रेल पानी की बचत के लिए भी संकल्पित है। प्रायः देखा जाता है कि यात्री को प्रदान की जाने एक लीटर पानी की बोतल, ज्यादातर यात्रियों द्वारा पूर्ण उपयोग नहीं की जाती थी। जिससे शेष पानी बर्बाद हो जाता था।

इस नई पहल से पेयजल की बर्बादी पर अंकुश लगा है और उपलब्ध संसाधन का उच्चतम उपयोग भी हो रहा है। यात्री द्वारा 500 मिली की दूसरी पानी की बोतल की डिमांड आवश्यकतानुसार की जा सकती है। इस पहल से भारतीय रेल द्वारा हजारों लीटर शुद्ध पेयजल की बचत की जा रही है।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu