Saturday, April 26, 2025
HomeTrend500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई विक्की कौशल की फिल्म 'छावा'

500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़, जबकि भारत में 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। विक्की कौशल को इस फिल्म के लिए काफी प्यार मिल रहा है। उनकी फिल्म ने महाशिवरात्रि के मौके पर ताबड़तोड़ कमाई की है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने अपनी रिलीज के 13वें दिन 21.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस शानदार कमाई के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 385 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। विक्की कौशल की 500 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली यह दूसरी फिल्म है।

‘छावा’ के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने इस ऐतिहासिक फिल्म में विक्की कौशल को छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में प्रस्तुत किया है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे कलाकारों ने भी दमदार अभिनय किया है। अब यह फिल्म 7 मार्च से तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में उपलब्ध होगी।

Related Articles

Latest News