इसरो ने अंतरिक्ष में लांच की आईआरसैट 2बीआर1 सैटेलाइट

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से आज दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर आईआरसैट 2बीआर1 (RISAT-2BR1) सैटेलाइट लांच कर दिया। यह सैटेलाइट भारत के लिए खुफिया आंख की तरह काम करेगा। इस सैटेलाइट को पीएसएलवी सी-48 रॉकेट के साथ लांच किया गया। इसके साथ ही अलग-अलग एक साथ देशों के10 सैटेलाइट भी भेजे गए। जिसमें देश की खुफिया आंख कही जा रही रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट आरआईसैट-2बीआर1 भी शामिल है।
इसरो के अनुसार इस सैटेलाइट को अंतरिक्ष में 576 किलोमीटर की ऊंचाई वाली कक्षा में 37 डिग्री झुकाव पर स्थापित किया जाएगा। इस सैटेलाइट के अंतरिक्ष में स्थापित होने के साथ देश की सीमाओं पर घुसपैठ की कोशिश लगभग नामुमकिन हो जाएगी।
इसरो के अनुसार आईआरसैट 2बीआर1 (RISAT-2BR1) में लगे खास सेंसर की वजह से सीमापार आतंकियों के जमावड़े की भी सूचना पहले ही मिल जाएगी। इसके अलावा पीएसएलवी के साथ जाने वाले 9 दूसरे सैटेलाइट विदेशी हैं, जिनमें अमेरिका के 6, इस्राइल का 1, इटली का 1 और जापान का 1 सैटेलाइट है।