वकील की पोशाक पहनने पर अमिताभ बच्चन को लीगल नोटिस

अभिनेता अमिताभ बच्चन को एक विज्ञापन में वकील की पोशाक पहनने पर दिल्ली बार काउंसिल ने लीगल नोटिस भेजा है। दिल्ली की बार काउंसिल ने इसे अनुचित ठहराते हुए कहा कि ये विज्ञापन दिखाया जाना बंद किया जाए। इस बारे में दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैन केसी मित्तल ने कहा है कि यह मसाला के एक कॉमर्शियल एड के बारे में है जिसमें वे वकील जैसी पोशाक पहने नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने काला कोट और पैंट पहना है। वह पोशाक को इस तरह नहीं पहन सकते हैं।
बार कॉउंसिल ऑफ़ दिल्ली ने अमिताभ बच्चन और एवेरेस्ट मसाला से पूछा है कि क्यों न आपके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाए नोटिस का जवाब दस दिन के भीतर देने को कहा गया है। इस तरह के विज्ञापन के लिए पहले बार कॉउंसिल से इजाजत ली जाती है। बिना इजाजत लिए कैसे विज्ञापन दिखाया जा रहा है। 26 अक्‍टूबर को हुई बार कॉउंसिल ऑफ़ दिल्ली की बैठक में इस विज्ञापन के मुद्दे पर जिक्र हुआ था। लिहाजा इस विज्ञापन को तुरंत रोका जाए। चेयरमैन केसी मित्तल ने बताया कि अधिवक्ता निकाय ने चेतावनी पत्र जारी किया है और अभिनेता, एवरेस्ट मसाला, यूट्यूब और मीडिया से कहा है कि भविष्य में किसी विज्ञापन में वकीलों की पोशाक का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।