16वीं लोकसभा हुई भंग, जल्द शपथ ले सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव में भाजपा और सहयोगी दलों की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई। बैठक में 16वीं लोकसभा को भंग करने का प्रस्ताव पारित किया और उसके बाद राष्ट्रपति से मिलकर अगली सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस्तीफा सौंपा। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नई सरकार बनने तक उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया।
अब नई सरकार बनने की प्रक्रिया शुरू होगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक बार फिर नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के लिए बुलाएंगे। 16वीं लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को समाप्त हो रहा है। 17वीं लोकसभा का गठन 3 जून से पहले किया जाना है और नए सदन के गठन की प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में तब शुरू होगी जब तीनों चुनाव आयुक्त राष्ट्रपति से मिलेंगे और नव निर्वाचित सदस्यों की सूची सौपेंगे।