IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स को हराकर गुजरात टाइटंस बना नया आईपीएल चैंपियन

आईपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 15वें सीजन के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान 130 रन बनाए थे और गुजरात टाइटंस के लिए 131 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था।

इसके जवाब लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 130 रन ही बना पायी। गुजरात की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 3 विकेट चटकाया. जबकि साई किशोर ने 2 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट चटकाया. मोहम्मद शमी, यश दयाल और राशिद खान ने एक-एक विकेट चटकाया.

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की ओर से शुभमन गिल 43 गेंदों में 1 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 45 रनों की पारी खेली. जबकि डेविड मिलर 19 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 32 रनों की पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्ण और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट हासिल किए।

आईपीएल को नया चैंपियन मिलने के साथ ही इस सीजन का समापन हो गया। इस सीजन में अनेक खिलाडिय़ों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दाम पुरस्कार हासिल किए। आईए जानते हैं किस खिलाड़ी को कौन से पुरस्कार मिले-

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- उमरान मलिक (10 लाख)
मोस्ट सिक्सेस ऑफद सीजन- जोस बटलर (10 लाख)
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- दिनेश कार्तिक (10 लाख, टाटा पंच)
गेम चेंजर अवॉर्ड- जोस बटलर (10 लाख)
फेयर प्ले अवॉर्ड- गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स
पावर प्लेयर ऑफ द सीजन- जोस बटलर (10 लाख)
फास्टेस्ट बॉल ऑफ द सीजन- लॉकी फग्र्यूसन (157.3 किमी प्रतिघंटा)
मोस्ट 4 ऑफ द सीजन- जोस बटलर (10 लाख)
पर्पल कैप- युजवेंद्र चहल (27 विकेट, 10 लाख)
ऑरेंज कैप- जोस बटलर (863 रन, 10 लाख)
कैच ऑफ द सीजन- एविन लुईस (10 लाख)
मोस्ट वैल्यूएब प्लेयर ऑफ द सीजन- जोस बटलर (10 लाख)