Export of Anthurium Flowers from Mizoram to Singapore (हि.स.)। कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) ने मिजोरम के आइजोल से एंथुरियम के फूलों की पहली खेप सिंगापुर निर्यात किया।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि आइजोल से सिंगापुर के लिए एंथुरियम फूलों की पहली खेप को 26 फरवरी, 2025 को रवाना किया गया। एपीईडीए ने 50 नालीदार बक्सों में पैक किए गए 1,024 एंथुरियम फूलों (वजन 70 किलोग्राम) की पहली खेप आईवीसी एग्रोवेट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आइजोल से कोलकाता के रास्ते सिंगापुर निर्यात किया।
एपीईडीए के अध्यक्ष अभिषेक देव और मिजोरम राज्य बागवानी विभाग की विशेष सचिव रामदिन लियानी ने मिजोरम से सिंगापुर के लिए एंथुरियम फूलों की पहली खेप को रवाना किया। इस अवसर पर एपीईडीए, बागवानी विभाग, मिजोरम सरकार, ज़ो एंथुरियम ग्रोवर्स कोऑपरेटिव सोसाइटी, आईवीसी एग्रोवेट प्राइवेट लिमिटेड और वेज प्रो सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारत का पुष्प उत्पादन निर्यात 86.62 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया। मिजोरम से सिंगापुर को एंथुरियम फूलों की यह पहली खेप पुष्प उत्पादन निर्यात के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एंथुरियम मिज़ोरम में उगाए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण फूलों में से एक है, जो स्थानीय आर्थिक गतिविधि को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, खासकर महिलाओं सहित किसानों को लाभ पहुंचाता है।