Monday, October 21, 2024
Homeट्रेंडिंग न्यूजदेश में घातक तरीके से फैल रहा कोरोना संक्रमण, फिर सामने आये...

देश में घातक तरीके से फैल रहा कोरोना संक्रमण, फिर सामने आये रिकार्ड नये मामले

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण घातक तरीके से बढ़ता ही जा रही और रोजना रिकार्ड संख्या में नये मामले सामने आ रहे हैं, साथ ही मौत के आंकड़े में भी इजाफा होता जा रहा है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 96,551 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान रिकार्ड 1209 लोगों की मौत हुई है।

आंकड़ों के अनुसार नये मामले सामने आने के बाद अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 45,62, 414 हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अुनसार देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 9,43,480 एक्टिव मामले हैं।

वहीं अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 76,271 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात है कि अब तक 35,42,663 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। 

आईसीएमआर के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 11,63,542 कोरोना जांच की गई है और अब तक 5,40,97,975 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर