Tuesday, April 1, 2025
Homeखास खबरEarthquake 7.7: म्यांमार, थाईलैंड में 7.7 तीव्रता का भूकंप, भारत तक कांपी...

Earthquake 7.7: म्यांमार, थाईलैंड में 7.7 तीव्रता का भूकंप, भारत तक कांपी धरती, भारी तबाही की आशंका

बैंकॉक (हि.स.)। म्यांमार और थाईलैंड में आए शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही मचने की आशंका है। थाईलैंड से खतरनाक तस्वीरें सामने आई हैं। एक बहुमंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आ रही है।

बताया गया है कि भूकंप म्यांमार के सागाइंग शहर के उत्तर-पश्चिम में 16 किलोमीटर की दूरी पर 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। इसके झटके भारत की राजधानी नई दिल्ली तक महसूस किए गए।

सीएनएन न्यूज चैनल के अनुसार, भूकंप के बाद बैंकॉक की सड़कों पर मध्य म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद बैंकॉक की सड़कों पर हाई-राइज पूल का पानी भर गया। इससे पूरे पड़ोसी थाईलैंड में कंपन होने लगा। एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में स्विमिंग पूल के किनारे कई मंजिलों के नीचे सड़कों पर बहता हुआ पानी दिखाई दे रहा है।

आपातकालीन सेवाओं का कहना है कि बैंकॉक के चतुचक पार्क में ढही इमारत के अंदर 50 लोग थे। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इमरजेंसी मेडिसिन का कहना है कि इमारत में 43 लोग फंसे हुए हैं और सात अन्य घायल हुए हैं।

यांगून के एक निवासी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:53 बजे आए भूकंप के बाद वे लगभग 30 मिनट तक फोन कॉल नहीं कर पाए। मगर इंटरनेट ठीक से काम कर रहा है। बिजली गुल है। म्यांमार के सागाइंग और मांडले क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu