Monday, October 21, 2024
Homeट्रेंडिंग न्यूजरेल मजदूर संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित

रेल मजदूर संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में एनएफआईआर के कार्यकारी अध्यक्ष एवं संघ के अध्यक्ष डॉ. आरपी भटनागर की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में सामान्य सभा, खुला सत्र व केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई। मुख्य कार्यक्रम में एनएफआइआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संघ अध्यक्ष डॉ. आरपी भटनागर, पमरे के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एमआर गोयल , अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास , वरि. उपमहाप्रबंधक वी.के. गुप्ता समेत पमरे के आला अधिकारी शामिल हुए।

केन्द्र सरकार द्वारा निजीकरण, निगमीकरण का रास्ता अपनाया गया है। जिसे रोकने के लिए रेलकर्मी और उनके परिवार के प्रत्येक सदस्य को बाहर निकलना होगा। रेल को बेचना किसी भी कीमत पर बर्दाशत नही किया जाएगा। राघवैय्या ने एनपीएस सहित तमाम मुद्दों को लेकर अपनी बात अधिवेशन में उपस्थित तमाम अधिकारियों और रेलकर्मियों के समक्ष रखते हुए केन्द्र सरकार को अगाह किया है कि मत करो जुल्म इतना की नाम निशान मिट जाये।

अधिवेशन में एनएफआईआर महासचिव एम राघवैय्या ने केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों पर जमकर भड़ास निकाली। उनका कहना था ये सरकार पूँजीपतियों, उद्योगपतियों की है। उन्हें लाभ पहुंचाने के लिये रेलवे को बेचने तैयार है। इसको बचाना होगा, इसके लिए जल्द ही एक्शन एलान तैयार किया जायेगा।

वहीं पमरे महाप्रबंधक ने रेल कर्मियों की सराहना करते हुए गिनाई उपलब्धि पमरे अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत और लगन से पमरे की प्रगति हो रही है। लोडिंग के मामले में पमरे आगे है। पमरे में कई नए आयाम स्थापित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी एक वातावरण बना और रेल कार्य में कोई रूकावट नहीं हुई। जीएम ने विकास, विस्तार, नई लाइन दोहरीकरण से लेकर हो रहे कार्यों से सभी को अवगत किया। उन्होने अधिवेशन में रेल मजदूर संघ के कार्यों की तारीफ की और धन्यवाद दिया।

डब्ल्यूसीआरएमएस के अध्यक्ष डॉ. आरपी भटनागर ने रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा है कि जाग जाओ अब देर नहीं। एनपीएस, निजीकरण बर्दाशत नही है। लंबे समय से सरकार और रेलमंत्री से हो रही चर्चा और पत्र व्यवहार से नतीजा कुछ नजर नही आ रहा। मजदूर हित को लेकर एनएफआईआर और डब्ल्यूसीआरएमएस सदैव तत्पर है।

अधिवेशन में उन्होंने महिलाओं के योगदान की सराहना की है। संघ परिवार में जब से नारी का प्रवेश हुआ संगठन की शक्ति लगातार बढ़ रही है। भटनागर ने संगठन की कार्यशैली को लेकर रेलकर्मियो को अवगत करते हुए कहा है कि भरोसा और विश्वास रखिये जीत होगी। तत्पश्चात पश्चात एम. राघवैय्या, जीएम, एजीएम पीसीपीओ एडीआरएम और सभी अधिकारियों को अधिवेशन उपस्थित होने पर बधाई दी।

अधिवेशन में संघ के एसएन शुक्ला, डीपी अग्रवाल, दीनानाथ यादव, रोशन यादव, संदीप श्रोती, अवधेश तिवारी, अंशु भटनागर, सविता त्रिपाठी, पूजा पांडे, पिंकी कुमारी, जेपी मीना, अशोक यादव, अवधेश तिवारी, जीपी सिंह, हर्ष वर्मा, एसआर बाउरी, संजय चौधरी, दीपक केसरी, धीरू मिश्रा, ओपी चौकसे, अनिल चौबे, मंदीप सिंह, रूपेश गुप्ता, रवि कुमार, श्रीमति दुर्गा तिवारी, श्रीमति श्यामकला श्रीवास्तव, श्रीमति खुशबू साहू, श्रीमति निशा माल्या, श्रीमति सिया पचौरी, श्रीमति राखी जाटव, अर्चना यादव, विजय दुबे, ललन प्रसाद रावत, संतोष त्रिवेणी, मंतोष कुमार, कुलदीप परसाई, दीपक सिंह, पुनीत वर्मा समेत सैकड़ो रेलकर्मी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर