Friday, October 18, 2024
Homeट्रेंडिंग न्यूजनीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज, पीएम मोदी करेंगे...

नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में आहूत की गई है। बैठक में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। बैठक की थीम ‘विकसित भारत@2047’ है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष हैं। इस बैठक में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल, पदेन सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष और सदस्य शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। जीडीपी पांच ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर चुकी है। 2047 तक 30 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने की आकांक्षा है। 2047 तक विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहयोगात्मक दृष्टिकोण की आवश्यकता होगी। आज होने वाली बैठक का उद्देश्य इस विजन के लिए रोडमैप तैयार करना है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर