Wednesday, October 16, 2024
Homeट्रेंडिंग न्यूजरणजी ट्रॉफी: बड़ौदा ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को 84 रन से हराया

रणजी ट्रॉफी: बड़ौदा ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को 84 रन से हराया

वडोदरा (हि.स.)। बड़ौदा की टीम ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की है। टीम ने ग्रुप ‘ए’ के मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को 84 रन से हरा दिया है। बड़ौदा ने 26 साल बाद रणजी ट्रॉफी में मुंबई को हराया है।

वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 290 रन बनाए। जवाब में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई की टीम पहली पारी में 214 रनों पर सिमट गई। इसके बाद बड़ौदा ने दूसरी पारी में 185 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 262 रनों का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई 177 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह मुम्बई यह मैच 84 रन से हार गई। बड़ौदा के लिए भार्गव भट्ट जीत के हीरो रहे। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए। मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए।

मुंबई की टीम ने सोमवार को दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 42 रन से की थी। टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा ही था कि कप्तान अजिंक्य रहाणे 12 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान के जाने के बाद 63 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मुम्बई का पांचवां विकेट 104 रन पर गिरा। श्रेयस अय्यर 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मात्र सिद्धेश लाड ही एक मात्र ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 94 गेंदों पर 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। शम्स मुलानी 12 रन, शार्दुल ठाकुर 8 रन, तनुश कोटियन 01 रन, मोहित अवस्थी 5 रन, हिमांशु ने 1 रन बनाया। इनके अलावा पृथ्वी शॉ ने 12, हार्दिक तोमर ने 6 रन बनाए। दूसरी पारी में बड़ौदा के लिए भार्गव भट्ट ने सबसे ज्यादा 6 विकेट अपने नाम किए। महेश पिथिया ने 2 विकेट और ज्योत्सनिल सिंह ने एक विकेट लिया।

बड़ौदा की दूसरी पारी

पहली पारी के आधार पर 76 रन की लीड लेने वाली बड़ौदा की टीम अपनी दूसरी पारी में 185 रन पर सिमट गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान क्रुणाल पंड्या ने बनाए। उन्होंने 144 गेंदों पर 55 रन बनाए। उनके अलावा महेश पिथिया ने 40 रन, अतीत शेठ 26 रन, शिवालिक शर्मा 13 रन, ज्योत्सनिल सिंह ने 10 रन का योगदान दिया। मुम्बई के लिए दूसरी पारी में तनुश कोटियन ने 5 विकेट, हिमाशु सिंह 3 विकेट, शार्दुल ठाकुर और मोहित अवस्थी ने 1-1 विकेट लिया।

मुम्बई की पहली पारी

मुम्बई ने पहली पारी में 214 रन बनाए थे। टीम के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन आयुष म्हात्रे ने बनाए। आयुष ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा हार्दिक तोमर 40 रन, कप्तान अजिंक्य रहाणे 29 रन, शार्दुल ठाकुर 27 रन, शम्स मुलानी 16 रन, मोहित अवस्थी ने 14 रन का योगदान दिया। बड़ौदा के लिए भार्गव भट्ट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। अभिमन्यु सिंह ने 3 विकेट, महेश पिथिया 2 विकेट, क्रुणाल पंड्या ने एक विकेट लिया।

बड़ौदा की पहली पारी

बड़ौदा की टीम ने पहली पारी में 290 रन बनाए थे। बड़ौदा के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज मितेश पटेल ने बनाए। उन्होंने 159 गेंदों पर 86 रन बनाए। मितेश के अलावा अतीत शेठ ने 154 गेंदों पर 66 रन, राज लिम्बानी ने 30 रन, शाश्वत रावत ने 25 रन, कप्तान क्रुणाल पंड्या 21 रन, वी सोलंकी ने 18 रन, अभिमन्यु सिंह 10 रन और ज्योत्सनिल सिंह ने 10 रन बनाए। पहली पारी में मुम्बई के लिए तनुश कोटियन ने 4 विकेट, शम्स मुलानी 3, शार्दुल ठाकुर 2 और मोहित अवस्थी ने 1 विकेट लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर