Tuesday, April 1, 2025
Homeखास खबरRupee vs Dollar: भारत में बढ़ी विदेशी मुद्रा की आवक, डॉलर के...

Rupee vs Dollar: भारत में बढ़ी विदेशी मुद्रा की आवक, डॉलर के मुकाबले 32 पैसे मजबूत हुआ रुपया

नई दिल्ली (हि.स.)। डॉलर की आवक जारी रहने के कारण आज रुपया, डॉलर की तुलना में 32 पैसे की मजबूती के साथ 85.47 (अस्थायी) के स्तर पर बंद हुआ।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय मुद्रा 85.79 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी। रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ की थी। पूरे दिन उतार-चढ़ाव का सामना करने के बावजूद रुपया लगातार डॉलर की तुलना में मजबूत बना रहा।

भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की तेजी के साथ 85.64 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के कारोबार के दौरान कुछ समय के लिए डॉलर की मांग बढ़ने पर रुपया 6 पैसे फिसल कर 85.70 के स्तर तक भी आ गया था, लेकिन इसके बाद डॉलर की आवक बढ़ने पर रुपया 39 पैसा मजबूत होकर 85.40 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि बाद में शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण बढ़ी डॉलर की मांग के कारण रुपया गिरकर 85.47 के स्तर पर बंद हुआ।

भारतीय मुद्रा रुपये ने डॉलर के साथ ही ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भी मजबूती दिखाई। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 110.70 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 33 पैसे की मजबूती के साथ 92.08 के स्तर पर पहुंचने में सफल रहा।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu