Monday, October 21, 2024
Homeट्रेंडिंग न्यूजमहाराष्ट्र में एसडीआरएफ टीम की नाव पलटी, तीन जवानों की मौत

महाराष्ट्र में एसडीआरएफ टीम की नाव पलटी, तीन जवानों की मौत

मुंबई (हि.स.)। अहमदनगर जिले में आकोले तहसील के सुगांव गांव के पास गुरुवार सुबह प्रवरा नदी में एसडीआरएफ टीम की नाव पलट गई। जिससे एसडीआरएफ के 03 जवानों की डूबने से मौत हो गई। नाव पर सवार एक जवान और एक स्थानीय नागरिक लापता हैं। गोताखोर दोनों की तलाश कर रहे हैं।

एसडीआरएफ के अधिकारी शैलेश कुमार हिंगे ने गुरुवार को बताया कि प्रवरा नदी में सुगांव गांव के पास बुधवार शाम को दो लोग डूब गए थे। इन दोनों में से एक का शव बुधवार रात तक निकाल लिया गया था। जबकि आज सुबह से एसडीआरएफ की टीम दूसरे व्यक्ति की तलाश कर रही थी।

एसडीआरएफ की टीम के 4 जवान और एक स्थानीय नागरिक नाव पर सवार थे। अचानक नाव पलटने से पांच लोग डूब गए। इनमें से तीन जवानों का शव नदी से बरामद कर लिया गया है। मौके पर एक जवान और एक स्थानीय शख्स तथा बुधवार को डूबे व्यक्ति की तलाश जारी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर