Saturday, April 5, 2025
Homeखास खबरटैरिफ वॉर: चीन ने अमेरिका की 15 कंपनियों को निर्यात नियंत्रण सूची...

टैरिफ वॉर: चीन ने अमेरिका की 15 कंपनियों को निर्यात नियंत्रण सूची में किया शामिल

बीजिंग (हि.स.)। चीन ने अमेरिका के नए टैरिफ का जवाब देते हुए उसकी 15 प्रमुख कंपनियों को तत्काल प्रभाव से निर्यात नियंत्रण सूची में शामिल किया है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय का यह फैसला मंगलवार से प्रभावी हो गया। इस सूची में अमेरिका की प्रमुख कंपनी लीडोस का नाम भी शामिल है।

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार इन 15 अमेरिकी कंपनियों के दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं का निर्यात निषिद्ध कर दिया गया है। विशेष परिस्थितियों में निर्यातकों को पहले वाणिज्य मंत्रालय को एक आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

इन 15 कंपनियों में लीडोस, गिब्स एंड कॉक्स, आईपी वीडियो मार्केट इंफो, शील्ड एआई, ग्रुप डब्ल्यू, जनरल एटॉमिक्स एरोनॉटिकल सिस्टम्स और जनरल डायनेमिक्स लैंड सिस्टम्स प्रमुख हैं।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह फैसला देश के प्रासंगिक कानूनों और विनियमों के अनुरूप राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों की रक्षा करने के साथ परमाणु अप्रसार और अन्य अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करने के लिए लिया गया।

ग्लोबल टाइम्स के अनुसार अमेरिका के इस कदम पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने वाशिंगटन से अपनी धमकाने वाली रणनीति को छोड़ने और सद्भावना वार्ता और सहयोग के लिए मेज पर लौटने का आग्रह किया है। लिन ने कहा कि अगर अमेरिका के इरादे कुछ और हैं और वह टैरिफ युद्ध, व्यापार युद्ध या किसी अन्य प्रकार का युद्ध छेड़ने के लिए प्रतिबद्ध है, तो चीन उसी तरह से जवाब देगा।

इस बीच संयुक्त राज्य अमेरिका ने घोषणा की है कि वह चीन से आयातित उत्पादों पर चार मार्च से अतिरिक्त 10 प्रतिशत शुल्क लगाएगा। यह कदम इस साल फरवरी में चीन से आयातित उत्पादों पर संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा लगाए गए अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ के बाद है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu