नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उदयोग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि वे भारतीय स्टार्टअप्स द्वारा किए गए काम को देखकर बहुत खुश हैं। वाणिज्य मंत्री ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ भारत के स्टार्टअप विकास को धीमा नहीं करेंगे।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उदयोग मंत्री ने यंहा स्टार्टअप महाकुंभ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए घरेलू स्टार्टअप्स के नवाचारों की तुलना कानों को सुकून देने वाले संगीत से की। पीयूष गोयल ने स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में अमेरिकी टैरिफ पर भारतीय व्यवसायों की रक्षा के लिए व्यापार वार्ता का आश्वासन दिया।
पीयूष गोयल ने स्टार्टअप महाकुंभ के भव्य उद्घाटन के दूसरे दिन संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, “मुझे जो स्वाद मिला, हमारे युवा पुरुषों और महिलाओं ने अपनी दृढ़ता, कड़ी मेहनत, खोज, अनुसंधान और नवाचार की भावना के माध्यम से जो अभिनव कार्य किया है, उसका स्वाद कानों को सुकून देने वाला है।
केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारत नवाचार और प्रौद्योगिकी-संचालित विकास में वैश्विक नेता के रूप में उभरेगा। “यह वह आधार है, इसके नींव जिस पर मुझे पूरा भरोसा है कि भारत नवाचार की दुनिया में बहुत बड़े पैमाने पर आगे बढ़ेगा। हम वैश्विक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने स्टार्टअप महाकुंभ में दिए गए अपने बयान की गलत व्याख्या करने का कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दल ने भारतीय स्टार्टअप जगत को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम को ही मेरी बात समझ नहीं आई…। कांग्रेस ने कभी स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को प्रोत्साहन देने के बारे में सोचा भी नहीं होगा, इसलिए उन्हें केवल आलोचना करनी आती है।
उल्लेखनीय है कि स्टार्टअप महाकुंभ में 3,000 से अधिक स्टार्टअप, 1,000 से अधिक निवेशक और इनक्यूबेटर, तथा 50 से अधिक देशों के 10,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जिससे स्टार्टअप के लिए अपने व्यवसायों को प्रस्तुत करने, निवेशकों के साथ संबंध बनाने तथा महत्वपूर्ण वित्तपोषण प्राप्त करने का यह एक बेहतरीन अवसर बन गया है।