Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीबिजली अधिकारी गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति एवं समय से राजस्व संग्रहण पर फोकस रखें:...

बिजली अधिकारी गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति एवं समय से राजस्व संग्रहण पर फोकस रखें: एमडी रजनी सिंह

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने गुरुवार की शाम उज्जैन जिले के दौरा किया। उन्होंने आरडीएसएस के तहत जीवनखेड़ी में बने 33/11 केवी के नए ग्रिड का निरीक्षण किया और इससे लाभान्वित होने वाले विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं के संबंध में जानकारी ली। पंथपिपलई और नरवर में लाइनों , पावर ट्रांसफार्मरों, केपेसिटर बैंक, वितरण ट्रांसफार्मरों के कार्य को देखा।

एमडी सुश्री रजनी सिंह ने कहा कि बिजली अधिकारी गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति और समय पर राजस्व संग्रहित करने पर पूरा ध्यान रखें। उपभोक्ता शिकायत निवारण भी समय पर हो, आगामी रबी सीजन के लाइनमैन से लेकर मुख्य अभियंता स्तर पर तैयारी हो, ताकि सीजन में कोई परेशानी नहीं आए।

एमडी के दौरे के अवसर पर आरडीएसएस प्रभारी एसएल करवाड़िया, उज्जैन के मुख्य अभियंता बीएल चौहान, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा, अधीक्षण अभियंता पीएस चौहान, कार्यपालन अभियंता अमरेश सेठ, आरपी सिंह, वायके चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर