Thursday, April 10, 2025
HomeTrendहेमंग बदानी बने दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच, वेणुगोपाल राव को बनाया...

हेमंग बदानी बने दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच, वेणुगोपाल राव को बनाया क्रिकेट निदेशक

नई दिल्ली (हि.स.)। दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले बड़ा बदलाव किया है। फ्रेंचाइजी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमंग बदानी को मुख्य कोच बनाया है। बदानी ने रिकी पोंटिंग की जगह ली है, जो हाल ही में टीम से अलग हो गए थे। इसी के साथ फ्रेंचाइजी ने वेणुगोपाल राव को क्रिकेट निदेशक बनाया है।

फ्रेंचाइजी की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया कि इस साल की आईपीएल मेगा नीलामी से पहले जेएसडब्ल्यू-जीएमआर के सह-स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति की घोषणा की है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमंग बदानी और वेणुगोपाल राव क्रमशः मुख्य कोच (आईपीएल) और क्रिकेट निदेशक (आईपीएल) के रूप में फ्रेंचाइजी में शामिल हुए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन और सह-मालिक किरण कुमार ग्रांधी ने कहा कि हमें हेमंग और वेणु का दिल्ली कैपिटल्स में स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। दोनों लंबे समय से हमारी टीम का अभिन्न अंग रहे हैं और हम उन्हें एक अलग भूमिका में पाकर उत्साहित हैं। हमें विश्वास है कि उनकी विशेषज्ञता हमारे उद्देश्यों को प्राप्त करने और दिल्ली कैपिटल्स को सफलता दिलाने में हमारी मदद करने में अमूल्य होगी।

क्रिकेट निदेशक बनने पर वेणुगोपाल राव ने कहा कि फ्रेंचाइजी के साथ मेरा जुड़ाव लंबे समय से है और मैं इस भूमिका के लिए हमारे मालिकों द्वारा मुझ पर जताए गए भरोसे के लिए आभारी हूं। मैं नए आईपीएल चक्र से पहले इस नई चुनौती का इंतजार कर रहा हूं। वेणुगोपाल राव भारत के लिए 16 वनडे मैच खेले हैं, डेक्कन चार्जर्स के साथ 2009 आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (2011-13) के साथ आईपीएल के 3 सीजन खेले हैं। वह दुबई कैपिटल्स परिवार का भी हिस्सा रहे हैं, जहां उन्होंने पहले सत्र में मेंटर तथा अगले सत्र में क्रिकेट निदेशक के रूप में कार्य किया।

मुख्य बनाए जाने पर हेमंग बदानी ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मैं टीम मालिकों का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह काम सौंपा। उन्होंने कहा कि मैं काम शुरू करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। भारत के लिए 4 टेस्ट और 40 वनडे खेलने वाले बदानी अपने साथ लीग में शानदार कोचिंग प्रोफाइल लेकर आए हैं। 2021-23 के बीच उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ फील्डिंग कोच और लगातार दो सीजन में बैटिंग कोच के तौर पर काम किया। उन्होंने जाफना किंग्स फ्रेंचाइजी को लगातार दो लंका प्रीमियर लीग खिताब भी दिलाए। बदानी ने एसए20 के पहले संस्करण में खिताब जीतने वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम के साथ बैटिंग कोच के तौर पर भी काम किया। बदानी दुबई कैपिटल्स टीम के भी हेड कोच थे।

नए कोचिंग स्टाफ का स्वागत करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ सुनील गुप्ता ने कहा कि हेमांग और वेणु दोनों कैपिटल्स परिवार का हिस्सा रहे हैं। हम उनके साथ काम करने और दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार चीजें हासिल करने के लिए उत्सुक हैं।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu