Tuesday, November 26, 2024

सुमित्र कथा सम्मान पंकज स्वामी एवं सुमित्र काव्य सम्मान विवेक चतुर्वेदी को दिया जाएगा

प्रतिष्ठित वरिष्ठ साहित्यकार, 35 से अधिक साहित्यिक कृतियों के रचयिता, संस्कारधानी जबलपुर की सांस्कृतिक गरिमा के प्रतीक शब्द मनीषी डॉ. राजकुमार सुमित्र स्मृति समारोह का आयोजन पाथेय साहित्य कला अकादमी के तत्वावधान में 25 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 4 बजे से कला वीथिका में किया गया है।

पाथेय साहित्य कला अकादमी के महासचिव राजेश पाठक प्रवीण, संरक्षक प्रतिनिधि डॉ. हर्ष तिवारी ने बताया कि समारोह में प्रतिष्ठित कथाकार पंकज स्वामी जनसम्पर्क अधिकारी विद्युत मंडल को सुमित्र कथा सम्मान एवं युवा कवि विवेक चतुर्वेदी को सुमित्र काव्य सम्मान से अलंकृत किया जायेगा। सम्मान स्वरूप अलंकरण मानपत्र एवं पांच-पांच हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की जायेगी।

कला, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, अध्यात्म आदि विविध क्षेत्रों से डॉ. कृष्णकुमार दुबे, श्रीमती निर्मला तिवारी, मथुरा जैन ‘उत्साही’, श्रीमती छाया त्रिवेदी, यशोवर्धन पाठक, संतोष नेमा, डॉ. ज्योति बसंत मिश्रा, प्रमोद कुशवाहा, शिप्रा सुल्लेरे, श्रीमती आरती नायक को सम्मानित किया जायेगा ।

ज्ञातव्य हो कि डॉ. सुमित्र ने सात दशकों से नगर के सांस्कृतिक गौरव को विस्तार दिया है। उनकी कृतियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। डॉ. सुमित्र ने पीढ़ियों को मार्गदर्शन देकर उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित किया है।

ये भी पढ़ें

Latest