Saturday, October 19, 2024
Homeमध्यप्रदेशअधिकारियों की प्रताड़ना के खिलाफ बिजली कर्मियों के आंदोलन का आगाज, MPEBTKS...

अधिकारियों की प्रताड़ना के खिलाफ बिजली कर्मियों के आंदोलन का आगाज, MPEBTKS ने अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

मैदानी क्षेत्रों के कार्यरत बिजली कंपनी के आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मियों ने अधिकारियों की प्रताड़ना एवं शोषण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के द्वारा अधिकारियों की प्रताड़ना के खिलाफ जबलपुर के मिशन कंपाउंड स्थित कार्यालय में सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता संजय अरोड़ा को विगत दिवस 24 बिंदुओं का ज्ञापन पत्र सौंपा।

ज्ञापन में मुख्य रूप से कर्मचारी को रोज 1 घंटे खड़े करके राजस्व से संबंधित मीटिंग लेना, लक्ष्य से 25 प्रतिशत अधिक राजस्व वसूली करना, कर्मचारियों के मोबाइल से उपभोक्ताओं को फोन करवाना, परीक्षण सहायक से मूल कार्य न कराते हुए अन्य कार्य करवाना, अवकाश के दिन आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मचारियों को बिना लिखित आदेश के कार्य पर बुलाकर कार्य कराना, अवकाश के दिन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को दुगनी दर से वेतन न देना, एक्स्ट्रा वेजेस नाइट एवं अलाउंस न देना, आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना, 8 घंटे से ज्यादा कार्य कराना आदि समस्याओं को दूर करने की मांग की गई है।

इस दौरान संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, लखन सिंह राजपूत, अमीन अंसारी, अरुण मालवीय, इंद्रपाल सिंह, संदीप दीपंकर, अमित मेहरा, राहुल दुबे, महेंद्र बर्मन, राजू नायडू, जगदीश मेहरा, प्रवीण दुबे, आजाद सकवार, कोमल तिवारी सहित आदि उपस्थित थे। अधीक्षण अभियंता द्वारा आश्वासन दिया गया है कि शीघ्र ही इन समस्याओं का निराकरण किया जावेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर