Monday, October 21, 2024
Homeमध्यप्रदेशअंतरक्षेत्रीय विद्युत कुश्ती प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय ने जीते पांच पदक

अंतरक्षेत्रीय विद्युत कुश्ती प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय ने जीते पांच पदक

46वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत कुश्ती प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के पहलवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत व तीन कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की है। पिछले दिनों पश्च‍िम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उज्जैन क्षेत्र द्वारा आयोजित अंतरक्षेत्रीय विद्युत कुश्ती प्रतियोगिता में सात टीमों के 70 पहलवानों ने दस भार वर्ग की स्पर्धा में भाग लिया।

केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के पहलवान संतोष द्विवेदी ने 92 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। 57 किलोग्राम भार वर्ग में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के राजेश सोंध‍िया ने फाइनल मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया लेकिन वे अंकों के आधार पर अपने प्रतिद्वंदी से पिछड़ गए और उन्हें रजक पदक से संतोष करना पड़ा। 79 किलोग्राम भार वर्ग में अंतरक्षेत्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम बार उतरे केन्द्रीय कार्यालय के पुष्पराज पटेल ने जुझारू प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता के 97 किलोग्राम भार वर्ग में केन्द्रीय कार्यालय के अरुण तिवारी व 125 किलोग्राम भार वर्ग में दीपक पाठक ने कांस्य पदक जीता। टीम के कोच व मैनेजर राकेश यादव व प्रभारी संजय सिंह थे।

केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासिचव राजीव गुप्ता ने अंतरक्षेत्रीय विद्युत कुश्ती प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय के विजयी पहलवानों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि विजेता पहलवान भविष्य में अख‍िल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल कुश्ती प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर