Monday, November 25, 2024
Homeहेडलाइंसमहाविकास अघाड़ी में 85-85-85 का नया फॉर्मूला तय, सहयोगियों के लिए 18...

महाविकास अघाड़ी में 85-85-85 का नया फॉर्मूला तय, सहयोगियों के लिए 18 सीटें

मुंबई (हि.स.)। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में बुधवार को हर सहयोगी दल के लिए 85-85-85 सीटों का नया फार्मूला तय किया गया है। इसके साथ सूबे की 15 सीटों के लिए महाविकास आघाड़ी के तीनों प्रमुख सहयोगी दलों के बीच चर्चा जारी है। महाविकास आघाड़ी में 18 सीटें अपने मित्र दलों के लिए छोड़ने का फैसला लिया है।

शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राऊत ने बुधवार शाम को बताया कि महाविकास आघाड़ी में सीटों के बंटवारे को लेकर मुंबई के वाईबी चव्हाण प्रतिष्ठान में बैठक हो रही है। इस बैठक में महाविकास आघाड़ी के मुख्य सहयोगी दलों ने 270 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बाकी की 18 सीटें मित्र दलों के लिए छोड़ी जाएंगी। महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में से महाविकास आघाड़ी के मुख्य सहयोगी दलों के बीच 85-85-85 सीटों पर अंतिम सहमति हो गई है। 15 सीटों पर महाविकास आघाड़ी के तीनों दल आपस में चर्चा कर रहे हैं।

महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल महाविकास अघाड़ी मुख्य सहयोगी दलों ने 85-85-85 सीटों के फार्मूले को अंतिम रूप दिया है। बाकी बची सीटों में 18 सीटें मित्र दलों को दी जाएगी और उर्वरित 15 सीटों को लेकर तीनों दलों में चर्चा जारी है। नाना पटोले ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के तीनों सहयोगी दलों के बीच चर्चा जारी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर