Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीबिजली कंपनी के एमडी से सहमति वाले मुद्दों पर संवाद करेगा यूनाइटेड...

बिजली कंपनी के एमडी से सहमति वाले मुद्दों पर संवाद करेगा यूनाइटेड फोरम

बिजली अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संगठन यूनाइटेड फोरम के कार्यवाहक अध्यक्ष इंजी. आरएस कुशवाहा की अध्यक्षता एवं इंजी. व्हीकेएस परिहार के मार्गदर्शन में आयोजित यूनाइटेड फोरम की बैठक में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक एवं यूनाइटेड फोरम की दिनांक 7 अक्टूबर 2024 को जो मीटिंग हुई थी, उस मीटिंग में जिन विभिन्न मुद्दों के संबंध में सहमति बनी थी, उक्त के संबंध में पत्र व्यवहार करने एवं उक्त मीटिंग के मिनट्स प्राप्त करने पर चर्चा हुई।

बैठक में सभी कंपनियों में एकरूपता ना होना, प्रत्येक वर्ग में वेतन से संबंधित विसंगतियां होना, वर्तमान महंगाई भत्ते विद्युत कर्मियों को दिलवाना, संविदा नीति 2023 में महंगाई भत्ता इंक्रीमेंट जोड़ने, गृह जिला ट्रांसफर नीति, नई भर्ती, नेशनल हॉलिडे उत्सव अवकाश मानदेय, उच्च शिक्षा एवं साझा मुद्दों पर सभी वर्गों एवं संगठनों से सौहार्द वातावरण में संवाद करने पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर इंजी. मयंक अर्जरिया, इंजी. भरत सिंह, इंजी. सुदर्शन सोलंकी, इंजी. हेमंत वर्मा, इंजी. शिवम लखेरा, लोकेंद्र श्रीवास्तव, दुर्गेश दुबे, विवेक विश्वकर्मा, प्रशांत पाल, रोहित लाल, चंद्रमणि गजभिए, मुकेश आदि कर्मचारियों-अधिकारियों की उपस्थित रही।

संबंधित समाचार

ताजा खबर