जबलपुर (हि.स.)। शुक्रवार काे संस्कारधानी पहुंचे प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। देश के संसद और एयरपोर्ट की जमीनें वक्फ बोर्ड की होने का दावा किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने कहा कि देश में वक्फ बोर्ड रहेगा तो सनातन बोर्ड का भी निर्माण करना होगा।
उनके अनुसार सनातन बोर्ड के मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियों को जवाब देना और समर्थन करना होगा। जितनी जमीन वक्फ बोर्ड ने कब्जा कर रखी है उतनी ही जमीन सनातन बोर्ड को भी देनी होगी। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे ही रहे तो 10-12 साल बाद पूरे देश पर वक्फ बोर्ड अपना हक बताएगा।
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि जामा मस्जिद की जिन सीढ़ियों में भगवान केशव देव की छवि को गाड़ कर रखा गया है, उसे हर हाल में वापस लाया जाएगा। तिरुपति प्रसादम मामले में उन्हाेंने कहा कि प्रसाद में चर्बी मिलाकर हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट किया गया है। दोषियों को फांसी और आजीवन कारावास जैसी सजा देने की वकालत की।
देवकीनंदन ठाकुर ने 16 नवंबर को दिल्ली में विशाल धर्म संसद का का ऐलान किया है। धर्म संसद में लव जिहाद, गौ हत्या, कृष्ण जन्मभूमि को वापस लेने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्हाेंने लाेगाें से 16 नवंबर को दिल्ली में होने वाले धर्म संसद में पहुंचने का आह्वान किया है।