इलेक्ट्रिकल फील्ड एम्पलाइज एसोसिएशन की एक बैठक अनूपपुर जिले में आयोजित की गई, जिसमें अनूपपुर संभाग के अंतर्गत समस्त विद्युत संविदा कर्मचारियों ने संगठन के प्रमुख लक्ष्य पेंशन निर्धारण का भरपूर समर्थन किया। बैठक में शहडोल रीजन अंतर्गत राष्ट्रीय अवकाश पर एक्स्ट्रा वेजेस भुगतान के अनुमोदन सत्यापन पत्र पर विशेष चर्चा हुई। जिसके अंतर्गत प्रदेश यात्रा के उपरांत संगठन अग्रिम कार्यवाही पत्र पर करेगा।
बैठक में संगठन ने यह भी निर्णय लिया है कि विद्युत संविदा कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए ‘सुनिश्चित केरियर योजना’ के अंतर्गत प्रथम हायर-पे 13 वर्ष के उपरांत विद्युत संविदा कर्मचारियों को दिया जाए, इसका भी पत्र संगठन लिखेगा।
बैठक में अनूपपुर जिले से 20 विद्युत संविदा कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की जिसमें नरेंद्र दत्त साहू ने अनूपपुर जिले की कार्यकारिणी बनाने के लिए प्रस्ताव दिया। जिस पर सहमति बनी, जिसका अनुमोदन संघ अध्यक्ष आरके शर्मा ने किया एवं समर्थन सुरेंद्र तिवारी, अमित आहूजा, देवेंद्र कुमार पटेल, अब्दुल हलीम अंसारी, दुर्गेश कुमार तिवारी, प्रेमलाल प्रजापति, पुनीत पटेल, बृजेश पटेल, विकास गौतम, मधुबन यादव, विनय प्रताप मरावी, अनिल कुमार गोड, बृजेश कुमार द्विवेदी, आलोक राय, मनोज कुमार सिंह, योगेश कुमार परमार, राजेंद्र प्रजापति आदि विद्युत संविदा कर्मचारियों ने किया।