Monday, November 25, 2024
Homeहेडलाइंसपटना-नांदेड़, गोरखपुर-बांद्रा एवं सिकन्दराबाद-गोरखपुर के बीच चलेगी त्यौहार स्पेशल ट्रेनें

पटना-नांदेड़, गोरखपुर-बांद्रा एवं सिकन्दराबाद-गोरखपुर के बीच चलेगी त्यौहार स्पेशल ट्रेनें

रेल प्रशासन द्वारा दीवाली एवं छठ त्यौहारों में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

इसी के तहत नांदेड़-पटना-नांदेड़ के मध्य तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी के 22 कोच रहेंगे।

गाड़ी संख्या 07615 नांदेड़-पटना स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को दिनाँक 29 अक्टूबर 2024 से 12 नंबवर 2024 तक नांदेड़ से दोपहर 14:30 बजे रवाना होकर अगलें दिन बुधवार को प्रातः 05:10 बजे इटारसी, 08:30 बजे जबलपुर, 10:10 बजे कटनी, 12:20 बजे सतना और अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन गुरुवार को मध्य रात्रि 00:30 बजे पटना पहुँचेगी। 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07616 पटना-नांदेड़ स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को दिनाँक 31 अक्टूबर 2024 से 14 नंवबर 2024 तक पटना से मध्य रात्रि 02:30 बजे रवाना होकर दोपहर 13:25 बजे सतना, 14:35 बजे कटनी, 16:00 बजे जबलपुर, रात्रि 21:10 बजे इटारसी और अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन  शुक्रवार सुबह 11:00 बजे नांदेड़ पहुँचेगी।

यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में पूर्णा, बसमत, हिंगोली डेक्कन, वाशिम, अकोला, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।

सामान्य यात्रियों के लिए गाड़ी संख्या 05029/05030 गोरखपुर-बांद्रा के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों को सीजन में भीड़ से राहत मिल सके। इस अनारक्षित स्पेशल गाड़ी में के कुल 20 कोच होंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेलवे के भरतपुर एवं कोटा स्टेशनों पर ठहराव कर गंतव्य को जाएगी। 

गाड़ी संख्या 05029 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 29 अक्टूबर, 02, 06 एवं 10 नंवबर 2024 (04 ट्रिप) गोरखपुर से रात्रि 19:00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 12:05 बजे भरतपुर, 15:20 बजे कोटा और अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन प्रातः 05:00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05030 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 31 अक्टूबर, 04, 08 एवं 12 नंवबर 2024 (04 ट्रिप) बांद्रा टर्मिनस से सुबह 07:10 बजे रवाना होकर रात्रि 20:10 बजे कोटा, 23:45 बजे भरतपुर और अन्य स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन सायं 16:15 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। 

यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपूर सेंट्रल, कन्नौज, फरुखाबाद, कासगंज, मथुरा, भरतपुर, कोटा, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत, वलसाड, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।

दिवाली एवं छठ पर्व पर हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हेतु गाड़ी संख्या 07175/07176 सिकन्दराबाद-गोरखपुर-सिकन्दराबाद स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन सिकन्दराबाद से 29 अक्टूबर, 05 एवं 12 नवम्बर, 2024 प्रत्येक मंगलवार को तथा गोरखपुर से 31 अक्टूबर, 07 एवं 14 नवम्बर, 2024 प्रत्येक गुरुवार को 03 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

गाड़ी संख्या 07175 सिकन्दराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन सिकन्दराबाद से 21.00 बजे प्रस्थान कर काजीपेट से 23.00 बजे, दूसरे दिन रामगुंडम से 00.37 बजे, मंचिर्याल से 00.50 बजे, सिरपुर कागजनगर से 01.32 बजे, बल्हारशाह से 03.30 बजे, नागपुर से 06.25 बजे, इटारसी से 12.05 बजे, भोपाल से 13.50 बजे, बीना से 16.10 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी से 18.35 बजे, भीमसेन से 22.42 बजे, कानपुर सेंट्रल से 23.20 बजे, तीसरे दिन ऐशबाग से 00.58 बजे, बाराबंकी से 02.07 बजे, गोंडा से 03.20 बजे तथा बस्ती से 04.35 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 06.30 बजे पहुँचेगी। 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07176 गोरखपुर-सिकन्दराबाद स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 08.10 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 09.32 बजे, गोंडा से 10.55 बजे, बाराबंकी से 12.20 बजे, ऐशबाग से 13.38 बजे, कानपुर सेंट्रल से 15.10 बजे, भीमसेन से 16.52 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी से 18.55 बजे, बीना से 22.05 बजे, भोपाल से 23.40 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 01.15 बजे, नागपुर से 05.10 बजे, बल्हारशाह से 09.20 बजे, सिरपुर कागजनगर से 10.07 बजे, मंचिर्याल से 11.02 बजे, रामगुंडम से 11.17 बजे तथा काजीपेट से 12.35 बजे प्रस्थान कर सिकन्दराबाद 15.30 बजे पहुँचेगी। 

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 एवं जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर