मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा है कि विद्युत तंत्र की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले लाइन कर्मचारी किसी तपस्वी की तरह अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लीन रहते हैं। यहां तक तीज-त्यौहारों में भी अपने परिवार से दूर उपभोक्ता सेवा को सर्वोपरि मानते हुए उपभोक्ताओं का ध्यान रखते हैं, ताकि उनकी खुशियों के उत्सव में कोई खलल न पड़े।
हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 50 वर्षों से हजारों पत्नियों और बच्चों ने अपने पति या पिता के साथ कोई त्यौहार नहीं मनाया, क्योंकि ये पति या पिता यानी लाइन कर्मी ने अपने परिवार से ज्यादा अपने कर्तव्य को वरीयता दी और बिना किसी शिकवा-शिकायत के ड्यूटी टाइम से ज्यादा देर तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, अपने कर्तव्यों के लिए अपनी खुशियों का त्याग किया, इसके बावजूद अधिकारियों द्वारा उसे नियमानुसार मिलने वाले एक्सट्रा वेजेस से भी वंचित रखा गया।
हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि त्यौहारों और विशेष अवसरों पर आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई जाती है। दीपोत्सव के दौरान लाइन कर्मी को शाम 4 बजे से रात 12 रात तक ट्रांसफार्मर के नीचे लगे डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स के समीप विशेष ड्यूटी करनी होती है, क्योंकि त्यौहार के दौरान उपभोक्ताओं के घर पर बिजली का उपयोग अधिक होता है और डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स के सर्किट फ्यूज ओवरलोड होने पर फाल्ट न आ जाए। लाइनमैन की स्पेशल ड्यूटी धनतेरस से दीपावली तक लगाई जाती है। इस दौरान लाइनमैन डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स में लगे फ्यूज को अच्छे से चेक करता है। उपभोक्ता की बिजली बंद ना हो जाए, इसकी चिंता उसे सबसे ज्यादा होती है।
संघ के राम समझ यादव, शंभूनाथ सिंह, राम कुशल यादव, असलम खान, रतिपाल यादव, केएन लोखंडे, एसके मौर्य, एसके सिंह, एसके, शाक्य, जीके कोस्टा, रामशंकर, ख्याली राम, शशि उपाध्याय, अजय कश्यप, राजकुमार सैनी, मोहन दुबे, लखन सिंह राजपूत, विनोद दास, अरुण मालवीय, इंद्रपाल सिंह, विपत लाल विश्वकर्मा, दशरथ पांडे, अशोक पटेल, राजेश डोंगरी, संदीप यादव, पवन यादव, राजेश यादव, मदन पटेल, दशरथ शर्मा, शिव बालक आदि ने सभी आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मचारियों को धनतेरस-दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं एवं कहा है कि अपने आप को बचाते हुए पूरे सुरक्षा उपकरण के साथ कार्य करें।