नई दिल्ली (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने मंगलवार को धनतेरस पर पेट्रोल-डीजल पंप डीलरों को बड़ी सौगात दी है। तेल कंपनियों ने डीलरों का कमीशन बढ़ाने का ऐलान किया है। तेल कंपनियों ने कहा कि पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन बढ़ने के बाद भी डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ेंगे। डीलरों का नया कमीशन 30 अक्टूबर से लागू होगा।
इंडियन ऑयल ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में कहा कि लंबे समय से चल रहे मुकदमे के बाद डीलर मार्जिन में संशोधन (30 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी) करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। कंपनी ने कहा कि इसका पेट्रोल और डीजल की खुदरा बिक्री मूल्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इससे ग्राहक सेवा और खुदरा आउटलेट में कार्यरत कर्मचारियों के कल्याण को बढ़ाने का संकल्प मजबूत होगा। इंडियन ऑयल ने कहा कि हम अपने साझा लक्ष्यों और दृष्टिकोण की दिशा में काम करते हुए अपने भागीदारों और उनकी टीमों की निरंतर सफलता की कामना करते हैं।
इसी बीच केंद्रीय पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक्स पोस्ट पर जारी बयान में कहा कि मैं तेल विपणन कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल पंप डीलरों को देय डीलर कमीशन बढ़ाने की घोषणा का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि दूरदराज के स्थानों (तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल-डीजल डिपो से दूर) स्थित उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने के निर्णय का स्वागत करता हूं, जिसके चलते देश के कई हिस्सों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी।