मध्यप्रदेश सरकार के आदेश की अवहेलना कर बिजली कंपनी की आउटसोर्स ठेका कंपनी क्रिस्टल ने उसके अंतर्गत जबलपुर सिटी सर्किल जेसू पूर्व शहर संभाग एवं पश्चिमी शहर संभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों अभी तक वेतन का भुगतान नहीं किया है। हिन्दुओं के सबसे बड़े त्यौहार पर वेतन नहीं मिलने से आउटसोर्स कर्मी और उनके परिजन जहां मायूस हैं, वहीं बिजली कंपनी प्रबंधन की चुप्पी भी आश्चर्यचकित करने वाली हैं। इससे ये सवाल भी उत्पन्न हो रहा है कि क्या क्रिस्टल कंपनी को बिजली प्रबंधन का भय नहीं है? जबकि अन्य सभी ठेका कंपनियों ने अपने कर्मियों को वेतन दे दिया है।
जबलपुर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर सिटी सर्किल के अंतर्गत जेसू पूर्व शहर संभाग एवं पश्चिमी शहर संभाग में क्रिस्टल कंपनी के अंतर्गत कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों को वेतन नहीं दिया गया है, जबकि मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा विभाग एवं बिजली कंपनियों के प्रबंध संचालकों के द्वारा आदेश जारी किए गए थे कि 28 अक्टूबर तक सभी आउटसोर्स कर्मियों को वेतन दे दिया जाएगा, लेकिन आज 30 अक्टूबर की तारीख हो चुकी है और अभी तक आउटसोर्स कर्मियों को वेतन नहीं दिया गया है, जबकि कल दीपावली है।
संघ के मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, लखन सिंह राजपूत, मदन पटेल, दशरथ शर्मा, राजकुमार धुर्वे, इंद्रपाल सिंह, अरुण मालवीय, संदीप दीपांकर, राहुल दुबे, संदीप यादव, पीएम मिश्रा, विनोद दास, राजेश यादव आदि ने पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि क्रिस्टल कंपनी के द्वारा आदेश के बावजूद आउटसोर्स कर्मियों को वेतन नहीं दिया गया है, इसलिए उसे ब्लैकलिस्टेड कर बाहर किया जावे तथा आउटसोर्स कर्मियों को पूर्व क्षेत्र कंपनी द्वारा वेतन दिया जावे जिससे वह अपने परिवार के साथ दीपावली मना सकें।