Friday, November 8, 2024
Homeएमपीतेज गति से डिजिटल इंडिया की ओर बिजली कंपनी: लाखों घरों का...

तेज गति से डिजिटल इंडिया की ओर बिजली कंपनी: लाखों घरों का हुआ स्मार्ट मीटरीकरण

डिजिटल इंडिया की दिशा में बढ़ते हुए मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर परियोजना का प्रभावी संचालन किया जा रहा है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर ने प्रदेश में सबसे ज्यादा सवा आठ लाख स्मार्ट मीटर लगा दिए हैं। वर्तमान में इंदौर, उज्जैन रतलाम जैसे बड़े शहरों में स्मार्टमीटरीकरण कार्य तेजी से जारी हैं।

कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि इन स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को नई सुविधाएं मिल रही है, एक ओर जहां मानव रहित स्पष्ट रीडिंग आटोमेटेड आ रही है, वहीं बिलिंग संबंधी त्रुटियां भी खत्म हो गई है। ये स्मार्ट मीटर कंपनी के ऊर्जस एप पर लाइव डाटा भी दिखाते है, इससे उपभोक्ता संतुष्टि में बढ़ोत्तरी हो रही हैं। पश्चिम क्षेत्र कंपनी में लगे आठ लाख पंद्रह हजार मीटरों में सबसे ज्यादा 3.64 लाख मीटर इंदौर शहर में स्थापित हो चुके हैं।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि उज्जैन शहर में 81 हजार, रतलाम शहर में 77 हजार, देवास शहर में 47 हजार, खरगोन शहर में 44 हजार, नीमच शहर में 23 हजार, मंदसौर शहर में 18 हजार, महू शहर में 15050 स्मार्ट मीटर लगे हैं। इसके  अलावा अन्य जिला मुख्यालय झाबुआ, बड़वानी, आगर, शाजापुर आदि भी प्राथमिकता से अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर निःशुल्क रूप से लगाए जा रहे हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर