Thursday, November 14, 2024
Homeलोकमंचमनोज द्विवेदी निर्विरोध चुने गए पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया भोपाल चेप्‍टर...

मनोज द्विवेदी निर्विरोध चुने गए पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया भोपाल चेप्‍टर के अध्यक्ष अध्‍यक्ष

पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के भोपाल चेप्‍टर की वार्षिक आमसभा में मनोज द्विवेदी को दो वर्ष के लिए निर्विरोध अध्‍यक्ष निर्वाचित किया गया। भोपाल चेप्‍टर द्वारा वार्षिक आमसभा के दौरान चेप्‍टर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

भोपाल चेप्‍टर की नई कार्यकारिणी में नेशनल काउंसिल सदस्‍य के रूप में विजय बोन्द्रिया, दिनेश शुक्‍ल, उपाध्‍यक्ष डॉ. अविनाश वाजपेयी, सचिव पंकज मिश्रा, कोषाध्‍यक्ष के.के. शुक्‍ला, संयुक्‍त सचिव योगेश पटेल को नियुक्‍त किया गया है।

12 सदस्‍यीय कार्यकारिणी में कार्यकारी सदस्‍य प्रकाश साकल्‍ले, डॉ. बबीता अग्रवाल, सुश्री श्रृद्धा बोस, डॉ. अनु श्रीवास्‍तव, इरफान हैदर, डॉ. वन्‍या चतुर्वेदी, सुयश भट्ट, अजय पटेल, परेश उपाध्‍याय, सुश्री जया सुरजानी एवं विशेष आमंत्रित सदस्‍य के रूप में डॉ. तरूण सेन एवं नवीन जोशी को नियुक्‍त किया गया है।

यह नवगठित कार्यकारिणी वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में मध्‍यप्रदेश में सोसायटी की जनसंचार एवं जनजागरूकता की चल रही गतिविधियों को संचालित करेगी। पब्लिक रिलेशंस ऑफ इंडिया के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष डॉ. अजीत पाठक एवं महासचिव डॉ. पी.एल.के. मूर्ति ने भोपाल चैप्‍टर की नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी है और कहा है कि नई कार्यकारिणी जनसंचार एवं जनसंपर्क के क्षेत्र में राज्‍य में नये आयाम छुयेगी और जागरूकता तथा जन-जन तक सूचना पहॅुंचाने के लिए पूर्व वर्षों की तरह निरंतर बेहतर कार्य करती रहेगी।

गौरतलब है कि पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया जनसंपर्क एवं संचार के क्षेत्र में विभिन्न संगठनों में कार्य करने वाले प्रोफेशनल्स की एक राष्ट्रीय स्तर की लगभग 70 वर्ष पुरानी संस्था है। इस संस्था के पूरे देश में लगभग 27 चेप्टर कार्यरत हैं। पब्लिक रिलेशंस सोसायटी भोपाल चेप्‍टर जनजागरूकता के लिए समय-समय पर विशेष अभियान संचालित करता है।

सोसायटी के भोपाल चेप्‍टर के अध्‍यक्ष मनोज द्विेदी ने भोपाल चेप्‍टर के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्‍यों को बधाई और नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भोपाल चेप्‍टर द्वारा आगामी समय में भी सभी कार्यक्रमों को अपनी गौरवशाली परंपरा के अनुरूप कार्य किया जाएगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर