जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने मध्यप्रदेश के सिवनी के सहायक आबकारी आयुक्त शैलेश कुमार जैन के इशारे पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को विदेशी मद्य भंडारगार में 3.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।
इस कार्यवाही के संबंध में जबलपुर लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि राकेश कुमार साहू पिता स्वर्गीय बसंत लाल साहू उम्र 57 वर्ष पता खैरा पलारी तिगड्डा जिला सिवनी द्वारा तीन सिंडिकेट ग्रुप की नौ शराब दुकानों का ठेका संचालित कर रहा है। शराब दुकानों के सुचारु संचालन के लिए सहायक आयुक्त आबकारी शैलेश कुमार जैन जिला सिवनी द्वारा अवैध रुप से हर माह पांच लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई। हर माह पांच लाख रुपये की मांग किए जाने की शिकायत राकेश कुमार साहू द्वारा जबलपुर पहुंचकर एसपी लोकायुक्त संजय साहू से की गई।
आवेदक राकेश कुमार साहू की शिकायत का सत्यापन कराने के बाद आज मंगलवार को ठेकेदार राकेश साहू 3.50 लाख रुपये लेकर विदेशी मद्य भंडारगार पहुंचा तो सहायक आयुक्त आबकारी शैलेष कुमार जैन ने उक्त रुपये सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को देखने के लिए कहारुपये ठेकेदार राकेश कुमार से पवन कुमार झारिया ने रिश्वत के 3.50 लाख रुपये लिए, तभी लोकायुक्त टीम के डीएसपी दिलीप झरवडे, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा एवं 5 अन्य सदस्यों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया।
इस मामले में सहायक आयुक्त आबकारी शैलेश कुमार जैन व सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।