Sunday, November 17, 2024
Homeएमपीसफल हुआ MPEBTKS का 12 वषों का संघर्ष- बिजली कर्मियों को मिला...

सफल हुआ MPEBTKS का 12 वषों का संघर्ष- बिजली कर्मियों को मिला कैशलेस स्वास्थ्य योजना का लाभ

मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि आज तकनीकी कर्मचारी संघ का 12 वषों का संघर्ष हो गया और संघ के अथक प्रयासों से बिजली कर्मियों को अब कैशलेस स्वास्थ्य योजना का लाभ मिल सकेगा।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा बिजली कर्मियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य योजना की घोषणा किए जाने पर हरेंद्र श्रीवास्तव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा, ऊर्जा विभाग के विशेष कर्तव्य अधिकारी, पावर जेनरेशन कंपनी के एमडी मनजीत सिंह को तकनीकी कर्मचारी संघ की ओर से आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद दिया है।

ऊर्जा मंत्री के द्वारा बिजली कंपनियों के सेवानिवृत्त, नियमित एवं संविदा कर्मचारियों के लिए 5 लाख से 25 लाख तक कैशलेस स्वास्थ्य योजना का लाभ लागू किए जाने की घोषणा की है। तकनीकी कर्मचारी संघ लगातार 12 वर्षों से बिजली कर्मियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य योजना लागू किए जाने के लिए प्रयास कर रहा था। इस हेतु संघ ने सभी कंपनी प्रबंधन से कई बार वार्ता की एवं अनेक पत्र भी लिखे।

ऊर्जा मंत्री के द्वारा बिजली कर्मियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य योजना की घोषणा किए जाने पर संघ के रामसमुझ यादव, शंभू नाथ सिंह, हरेंद्र श्रीवास्तव, शशि उपाध्याय, केएन लोखंडे, एसके मौर्य, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, लखन सिंह राजपूत, विनोद दास, अरुण मालवीय, इंद्रपाल सिंह, संदीप यादव, विपतलाल विश्वकर्मा, दशरथ शर्मा, राहुल दुबे, संदीप दीपंकर, आजाद सकवार, जगदीश मेहरा, अमित मेहरा, पीएम मिश्रा, किशोर बडखेरे, अशोक पटेल आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए सरकार को साधुवाद दिया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर