मध्यप्रदेश बिजली सेक्टर की सभी बिजली कंपनियों में कार्यरत कार्मिकों, संविदा कर्मचारियों और सेवानिवृत्त पेंशनर्स कर्मचारियों को कैशलैस स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने के लिए मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं बिजली कंपनियों के सभी प्रबंध संचालक गणों का आभार व्यक्त किया।
मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन जबलपुर के महामंत्री राकेश डी पी पाठक ने कहा कि फेडरेशन लम्बे समय से ऊर्जा मंत्री, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को लगातार पत्राचार कर आग्रह करता रहा है। अभी विगत दिवस तत्कालीन अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव के जबलपुर आगमन पर उन्हें पुनः पत्र देकर निवेदन किया था, अर्थात फेडरेशन सतत पत्राचार करता रहा।
फेडरेशन के महामंत्री राकेश डीपी पाठक ने कहा कि आज के समय में बीमारी का कोई भरोसा नहीं, किसको, कब कौनसी बीमारी हो जाए, उस समय पैसे की सख्त जरूरत रहती है, अपने खासमखास भी होने के बावजूद समय पर सहयोग नहीं देते। देते हैं तो सिर्फ सिंपैथी वो भी मोबाइल पर।
सबसे ज्यादा आज कैशलैस बीमा जरूरत संविदा कर्मियो और पेंशनरों को है। क्योंकि हमारे बिजली परिवार के इन साथियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति भी नहीं होती। फेडरेशन के महामंत्री राकेश पाठक ने कहा कि हमारा फेडरेशन प्रदेश के संवेदनशील ऊर्जा मंत्री, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को तहे दिल से शुक्रिया ज्ञापित करता है।