43वीं राज्य स्तरीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में दूसरे दिन प्रातःकालीन सत्र के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश एमेच्योर खो-खो संघ के संरक्षक पंडित योगेंद्र दुबे, विश्वामित्र अवॉर्डी सचिव संजय यादव ने बालक वर्ग के मैच नरसिंहपुर विरुद्ध रीवा के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मैच में नरसिंहपुर तीन अंक से विजेता बना।
दूसरा मैच जबलपुर विरुद्ध बालाघाट के बीच हुआ, जिसमें जबलपुर एक पारी 7अंक से विजेता बना। इसके बाद मऊगंज और सिवनी के बीच मैच खेला गया, जिसमें मऊगंज एक अंक से विजेता बना। मैहर विरुद्ध बालाघाट के बीच मैच खेला गया, जिसमें मैहर एक अंक से विजेता बना। शहडोल विरुद्ध बुरहानपुर के बीच मैच खेला गया, जिसमें शहडोल तीन अंक से विजेता बना। सीहोर विरुद्ध बैतूल के बीच मैच खेला गया, जिसमें सीहोर एक अंक से विजेता बना।
बालिका वर्ग में नरसिंहपुर विरुद्ध रीवा के बीच मैच खेला गया, नरसिंहपुर तीन अंक से विजेता बना। जबलपुर विरुद्ध बालाघाट के बीच मैच खेला गया, जिसमें जबलपुर एक पारी से विजेता बना। मऊगंज और सिवनी के बीच मैच खेला गया, जिसमें मऊगंज एक अंक से विजेता बना। शहडोल विरुद्ध बुरहानपुर के बीच मैच खेला गया, जिसमें शहडोल तीन अंक से विजेता बना। मंडला विरुद्ध सतना के बीच मैच खेला गया, जिसमें मंडल एक पारी पांच अंक से विजेता बना। नरसिंहपुर विरुद्ध बैतूल के बीच मैच खेला गया, जिसमें बैतूल चार अंक से विजेता बना।
सायं कालीन सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय बिश्नोई, सचिव संजय यादव, विनोद पोद्दार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कियाबना। सभी मैचों में निर्णायक की भूमिका चंद्रशेखर स्वामी, नैंसी जैन, वासु करी, आफरीन शेख, पूजा बर्मन, अनिल सिंह, शुभम परिहार, राजेंद्र प्यासी, दीपक जीतू तिवारी, शुभम, विवेक यादव, अंजली वर्मा, सोनिया, शिवानी यादव, वंशिका सोंधिया ने निभाई।