Tuesday, November 19, 2024
Homeएमपीजनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण नहीं करने पर पटवारी के विरूद्ध जबलपुर...

जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण नहीं करने पर पटवारी के विरूद्ध जबलपुर कलेक्‍टर ने की कार्यवाही, हुआ ट्रांसफर

जबलपुर कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में आम नागरिकों से 208 आवेदन प्राप्त हुये। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जनसुनवाई में आये नागरिकों से उनकी समस्यायें सुनी तथा प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये।

जनसुनवाई में आये ज्यादातर प्रकरण नामांतरण, सीमांकन, अतिक्रमण, शिक्षा, समग्र आईडी, चिकित्‍सा सहायता, पेंशन, संबल राशि दिलाने, आवास योजना का लाभ दिलाने, बीपीएल कार्ड बनवाने, निजी भूमि से कब्जा हटवाने, सीमांकन और पारिवारिक विवाद से सबंधित थे।

जनसुनवाई में आये 154 आवेदनों के अलावा 54 ऐसे आवेदन भी प्राप्त हुये जो पूर्व की में आ चुके थे। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज 25 ऐसे प्रकरणों की सुनवाई की, जो दो या दो से अधिक बार आ चुके हैं। उन्‍होंने इन प्रकरणों में आवेदक एवं अनावेदक दोनों पक्षों को सुना तथा उचित समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

इन प्रकरणों में विगत एक वर्ष से आटा चक्‍की बंद होने के बावजूद भी बिल आने, मृत्‍यु पर स्‍वत्‍वों के भुगतान, मूल अभिलेख प्रदाय करने, भू-माफिया के खिलाफ कार्यवाही न होने, अवैध अतिक्रमण हटाने, कब्‍जा दिलाने, भू-माफिया द्वारा धोखाधड़ी करने, भूखंड के भुगतान पर विवाद, सीमांकन करने पर अनावेदक के द्वारा गुंडागर्दी करने तथा नामांतरण प्रकरण के निराकरण आदि से संबंधित थे।

महाराजपुर निवासी आरपीएस तिवारी की शिकायत, जिसमें बार-बार कहने पर भी पटवारी द्वारा नामांतरण नहीं करने पर कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने उन्‍हें महाराजपुर हल्‍के से स्‍थानांतरित कर कुंडम संबद्ध किया है। इसके साथ ही अन्‍य प्रकरणों का निराकरण भी किया गया। इस अवसर पर सभी संबंधित एसडीएम, तहसीलदार व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर