मुंबई (हि.स.)। महाराष्ट्र के धुले जिले में पुलिस की टीम ने बुधवार को 10 हजार किलो चांदी की ईंटें जब्त की हैं। जब्त की गई चांदी की ईंटों की कीमत कुल 94 हजार 68 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले की धुले पुलिस स्टेशन की टीम गहन छानबीन कर रही है।
पुलिस के अनुसार धुले पुलिस स्टेशन की टीम को बड़े पैमाने में शहर में चांदी आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन की तलाशी ली। तलाशी के बाद वाहन में चांदी की ईंटें मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। आज पूरे महाराष्ट्र में राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। पुलिस की टीम बरामद हुई चांदी किस लिए लाई गई थी , इसकी जांच में जुट गई है।