Monday, November 25, 2024
Homeएमपीपराली जलाने वालों पर तत्‍काल दर्ज करें एफआईआर: जबलपुर कलेक्‍टर

पराली जलाने वालों पर तत्‍काल दर्ज करें एफआईआर: जबलपुर कलेक्‍टर

जबलपुर कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में आज ज्‍वलंत विषयों को लेकर बैठक की गई। जिसमें अपर कलेक्‍टर श्रीमती मिशा सिंह सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान राजस्‍व अभियान 3.0 की प्रगति पर समीक्षा की गई और कहा गया कि इस दिशा में संवेदनशीलता से कार्य करें।

बैठक में अमानक खाद्य पदार्थों व मिलावटखोरी रोकने की दिशा में की गई कार्यवाही के संबंध में विस्‍तृत जानकारी ली गई और कहा गया कि अभी तक कहां-कहां और कितनी जगह जांच की गई है तथा कितने का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है।

पराली जलाने के संबंध में उपसंचालक कृषि एसके निगम को निर्देशित किया गया कि जो भी पराली जलाते हैं, उनके विरूद्ध तत्‍काल एफआईआर दर्ज करें।

बैठक में रैन बसेरा की व्‍यवस्‍था के साथ स्‍वनिधि योजना के लक्ष्‍य व प्रगति पर चर्चा की गई। जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्‍त को निर्देशित किया गया कि धरती आबा मिशन अंतर्गत जिले के 171 गांवों में 18 विभागों द्वारा किन-किन योजनाओं से लाभांवित किया गया है इसकी पूरी जानकारी उपलब्‍ध करायें। साथ ही ऐसे कौन से विभाग हैं जिनकी योजनाएं उक्‍त गांवो में क्रियान्‍वित नहीं की गई, उसकी भी जानकारी सुनिश्चित करायें।

बैठक में मुख्‍यरूप से सीएम हेल्‍पलाईन के प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये और कहा कि 50 दिन से अधिक के ऐसे कितनी शिकायत हैं जिनके अभी तक निराकरण नहीं हुये है, जानकारी सुनिश्चित कराये, ताकि उस दिशा में अग्रिम कार्यवाही की जा सके। बैठक में यह भी कहा गया कि दीनदयाल रसोई योजना के संचालन की जांच की जाये।

संबंधित समाचार

ताजा खबर