Monday, November 25, 2024
Homeएमपीविजेता टीम को ट्रॉफी सौंपकर बिजली कंपनी की एमडी ने कहा- खेल...

विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपकर बिजली कंपनी की एमडी ने कहा- खेल सकारात्मकता, स्वास्थ्य और तनाव मुक्ति के लिए आवश्यक

जीवन में खेलों का बहुत महत्व हैं। खेल सकारात्मकत बढ़ाते हैं, साथ ही उत्तम स्वास्थ्य एवं तनाव मुक्ति का माहौल भी बनाते हैं। सौभाग्य का विषय हैं कि ऊर्जा विभाग एवं बिजली कंपनी इस तरह की खेल गतिविधियों का नियमित संचालन कर कार्मिकों का मनोबल बढ़ाने का कार्य सतत कर रही है।

उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने आज शुक्रवार को पहली लेदर बॉल टी20 क्रिकेट स्पर्धा के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

सुश्री रजनी सिंह ने कहा उज्जैन रीजन की टीम ने अंतिम अवर में कार्पोरेट कार्यालय इंदौर को हराकर जीत की हैं, यानि अंतिम दौर तक खेल भावना, नियमपालन और जीत के लिए संघर्ष का माहौल देखने को मिला। पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता में कंपनी स्तर पर गठित चार टीमों के बीच सात मैच हुए। कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने विजेता उज्जैन रीजन की टीम को विशाल ट्राफी भेंट की। श्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी स्वर्ष पदक, रजत पदक भेंटकर सम्मानित किया गया।

प्रबंध निदेशक ने विश्वास जताया कि इस तरह की खेल प्रतियोगिता में मुख्यालय से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अभियंता एसआर बमनके, एसएल करवाड़िया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा, संयुक्त सचिव संजय मालवीय, अधीक्षण यंत्री सुधीर आचार्य आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। खेल महोत्सव के बारे में जानकारी श्री वरूण डामोर ने प्रस्तुत की। आभार श्री मुकेश यादव ने माना।

संबंधित समाचार

ताजा खबर